uttarpradesh

May 02 2024, 16:32

मेडिकल कॉलेज बीएससी नर्सिंग के छात्र का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच में

फर्रुखाबाद l मेडिकल कालेज के छात्र का शव रेलवे ट्रेक पर मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई l मेडिकल कालेज के छात्र की ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली है l

मौके पर पहुची पुलिस जाँच में जुटी है l पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है l मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई l मृतक छात्र अभिषेक निवासी लक्ष्मण वाटिका, थाना भरथना, जनपद इटावा, मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज बघार से बीएससी नर्सिंग कर रहा था l

अभिषेक के साथ उसके मामा का लड़का प्रांशु रहता था, प्रांशु ने बताया कि दोनो ने एक साथ खाना खाया था l रात हो गई थी अभिषेक अपने कमरे की चाबी लेकर चला गया और वह कोतवाली फतेहगढ़ के जनता स्कूल बाली गली के सामने एक मकान में किराए पर रहता था l सुबह राहगीरों ने रेलवे ट्रेक पर शव पड़ा हुआ देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी l मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l मृतक के पास से पुलिस को घड़ी, ब्लूटूथ, मोबाइल आदि सामान बरामद हुआ है l

uttarpradesh

May 02 2024, 16:30

पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ विकास कुमार के मार्गदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्त रामप्रकाश पुत्र सूबेदार निवासी रम्पुरा राजा नगला कोतवाली फतेहगढ़ को मुखविर की सूचना पर कास्तकार कोल्ड के पास से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 फावड़ा बरामद कर कार्यवाही की जा रही है l रामप्रकाश पुत्र सूबेदार निवासी रम्पुरा राजा नगला कोतवाली फतेहगढ़ ।

अभियुक्त द्वारा यशवन्त उर्फ सोनू के साथ गाली गलौज करना मना करने पर जान से मारने की नियत से फावड़े से वार करना जिससे यशवन्त उर्फ सोनू के माथे पर गंभीर चोटे आना तथा मजरूब यशवन्त उर्फ सोनू की मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त कर दी थी । मजरूब के भाई राजीव कुमार पुत्र रामकृपाल निवासी ग्राम रम्पुरा कोतवाली फतेहगढ के प्रार्थना पत्र के आधार पर रामप्रकाश सहित तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई थी । गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज पर अभियुक्त रामप्रकाश पुत्र सूबेदार निवासी रम्पुरा राजा नगला कोतवाली फतेहगढ़ को मुखविर की सूचना पर कास्तकार कोल्ड के पास से गिरफ्तार किया गया l साथ ही अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक फावड़ा बरामद कर कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि 16 अप्रैल 2024 को शाम मेरा व बेटे शिवराजन व बहू सरिता का परिवारिक यशवन्त उर्फ सोनू से विवाद हो गया था जिस पर व बहू ने गुस्से में आकर शिवराजन से कहा था कि यशवन्त उर्फ सोनू को जान से मार दो जिस पर शिवराजन ने पास में रखे फाड़वे से यशवन्त उर्फ सोनू को जान से मारने के उद्देश्य से हमला किया था जिससे फावड़ा यशवन्त उर्फ सोनू के सिर में लगा तो वह जमीन पर गिर गया था l लोगो को लगा कि यशवन्त उर्फ सोनू मर गया सभी लोग मौके से भाग गये थे । 

गिरफ्तार करने वाली कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस टीम में उ0नि0 मो0 सरताज, का0 विक्रान्त मौजूद रहे l

uttarpradesh

May 02 2024, 16:28

सयुस सम्मेलन में सपा जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियो के कसे पेच

फर्रुखाबाद l सपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर विशाल समाजवादी युवजन सभा के सम्मेलन का आयोजन जिला समाजवादी युवजन सभा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने युवजन सभा के समस्त पदाधिकारी 13 मई तक चुनाव में सक्रिय रहकर कार्य करने के पेंच कसे।

उन्होंने कहा कि युवजन सभा समाजवादी पार्टी का अत्यंत महत्वपूर्ण संगठन है और इसका हर पदाधिकारी पार्टी की रीड है। इस दौरान प्रदेश सचिव डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर सभी समाज की पसंद बन गए हैं l फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र के लोग 13 मई को समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शिवम यादव के द्वारा आयोजित सम्मेलन की शुभकामनाएं दीं। डॉक्टर नवल किशोर शाक्य की पत्नी प्रियंका शाक्य ने कहा कि डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया l उन्होंने मौजूद सभी लोगों से समाजवादी पार्टी को भारी वोटों से जिताने की अपील की। छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपक्ष में रहकर भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे हैं l

भाजपा ने गरीबों को और गरीबी की ओर 5 किलो राशन देकर धकेल दिया। इस दौरान महिला सभा की नीलम चौहान, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, पुष्पेंद्र यादव,जिला महासचिव इलियास मंसूरी, अमृतपुर विधान सभा अध्यक्ष भोला यादव आदि ने अपने विचार रखे।

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष भोजपुर नरेंद्र यादव,आर्यन यादव, आयुष यादव आदि लोग मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष शिवम यादव ने मौजूद वरिष्ठ नेताओं को चांदी के मुकुट एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया, यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।

uttarpradesh

May 02 2024, 16:26

मतदान कार्मिकों को डीएम ने दिया प्रशिक्षण

फर्रूखाबाद l सेंट एंथोनी स्कूल नेकपुर चौरासी में चल रहे मतदान कार्मिको के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया l जिलाधिकारी ने समस्त मतदान कार्मिको को मतदान दिवस पर आने वाली समस्याओं व उनके निदान की जानकारी प्रदान की गई l

प्रशिक्षण में मतदान कार्मिको को उपलब्ध कराई गई हैंडबुक व ई0वी0एम0 मैनुअल का पूर्ण रूप से अध्ययन करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये l जिलाधिकारी द्वारा विधानसभा वार लगाये गये ईडीसी काउंटर व पोस्टल वैलेट काउंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

uttarpradesh

May 02 2024, 16:25

60 लाख की कीमत की स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार... बसखारी पुलिस को मिली सफलता

अंबेडकर नगर।युवाओं में बढ़ रही नशाखोरी की आदत के लिए अवैध रूप से आ रही ड्रग्स पर शिकंजा कसने के लिए प्रयासरत पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।लगभग 60 लाख रूपये मूल्य की 56.80 ग्राम अवैध स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में अम्बेडकर नगर जनपद की बसखारी पुलिस को सफलता मिली है।

पुलिस के दावे के अनुसार अपराध और अपराधियों पर प्रभावी लगाम कसने के अभियान के अन्तर्गत बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ किछौछा के निकट गोलपुर चौराहा से यादव चौराहा जाने वाली सड़क के पास घेराबंदी करके चार स्मैक तस्करों को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किये गये तस्करों की पहचान फखरे आलम पुत्र अलाउद्दीन निवासी दरगाह रसूलपुर, मोहम्मद आलम पुत्र मोहम्मद मुस्लिम निवासी किछौछा चुंगी, अनीश कुमार पुत्र स्व॰ जगमोहन और रामकेश पुत्र रामदेव निवासी वासुदेव नगर किछौछा के रूप में हुई है।

uttarpradesh

May 02 2024, 15:39

बहराइच: ईंट से कूचकर ग्रामीण की हत्या: एसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, नहर में मिला शव

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के छत्तरपुर गांव निवासी एक ग्रामीण की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसका शव कर्बला के पीछे नहर में फेंक दिया। थानाध्यक्ष की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर एक महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम छत्तरपुर गांव निवासी रघुनाथ प्रसाद यादव उर्फ हेतु यादव पुत्र मंशाराम का बुधवार को कुछ लोगों से विवाद हुआ था।

इसके बाद से रघुनंदन अचानक गायब हो गया। गुरुवार दोपहर में उसका शव जैतापुर गांव में स्थित कर्बला के पीछे नहर में मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पहले ग्रामीण को ईंट से कूचा, इसके बाद उसी के शर्ट से उसके गला दबा दिया गया।

मृतक के पिता मंशाराम यादव ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर जांच की।

बौंडी पुलिस को जल्द ही घटना के खुलासे के निर्देश दिया। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने बताया कि एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

uttarpradesh

May 02 2024, 15:38

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में अधीक्षक डॉ सुनील कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अधिकारियों -कर्मचारियों ने स्वयं मतदान करने और लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर डॉ सुनील वर्मा अधीक्षक ने जागरुक करते हुए कहा कि मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेंगे हम।

 उन्होंने सभी को जागरुक करते हुए कहा कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने लोकतंत्र में पूर्ण आस्था एवं विश्वास रखते हुए धर्म, जाति, एवं भाषाई अनेकता से प्रभावित हुए बिना एवं अन्य लालसाओं से मुक्त होकर अपने मताधिकार के प्रयोग करने की सामूहिक शपथ ली, ताकि स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखा जा सके।

uttarpradesh

May 02 2024, 15:36

बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क अभियान की आवश्यकता पर जोर दिया गया

 विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। क्षत्रिय समाज के विभिन्न संगठनो की सयुक्त बैठक अवंतिका कालोनी नैनी स्थित चन्द्रलोक गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व आईजी श्री सी पी सिंह व संचालन श्री डी के सिंह ने किया।

     

 बैठक में विभिन्न क्षत्रिय संगठनों के जिलास्तरीय शीर्ष पदाधिकारियों की सहभागिता रही। उक्त अवसर पर क्षत्रिय कल्याण समिति यमुनापार, अ० भा० क्षत्रिय समाज, रायल राजपूत संगठन, महाराणा प्रताप सेवा संस्थान, अखिल क्षत्रिय महासभा करणी सेना परिवार आदि के शीर्ष पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

    

बैठक में अपने समाज की दिशा- दशा पर चिन्तन मन्थन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क अभियान की आवश्यकता पर जोर दिया गया। बैठक के संयोजक गजेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी सहभागियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा दिए गए विचारों, सुझावों पर शीघ कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन किया जायेगा।

uttarpradesh

May 02 2024, 15:31

बहराइच: शादी समारोह से किशोरी का अपहरण कर किया गैंगरेप, बाल अपचारी समेत चार के खिलाफ दर्ज किया केस

महेश चंद्र गुप्ता, बहराइच। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के एक गांव में मौसी के यहां शादी समारोह में गई नाबालिग का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद उसके साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बाल अपचारी समेत चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी अपने मौसी के यहां आयोजित विवाह कार्यक्रम में दो दिन पूर्व शामिल होने गई थी। रात 11 बजे नाबालिक नित्य क्रिया के लिए गई, तभी चार लोगों ने नाबालिग का अपहरण लिया। इसके बाद नाबालिक के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद सभी फरार हो गए। 

किशोरी की तलाश करते हुए परिवार के लोग पहुंचे, सभी ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने बुधवार को चार लोगों के विरुद्ध गैंगरेप, अपहरण और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया। 

कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि कौवाभारी गुरगुट्टा गांव निवासी लवकुश पुत्र रामनाथ, नरेंद्र कुमार उर्फ पंकज पुत्र मायाराम, सोनू पुत्र चेतराम और एक बाल अपचारी के विरुद्ध केस दर्ज किया। गुरुवार को बाल अपचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीम में प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह, उप निरीक्षक अशोक कुमार, एसआई पूर्णेश नारायन पांडेय, मुख्य आरक्षी अनिल सिंह और विपुल शामिल रहे।

uttarpradesh

May 02 2024, 11:53

10 वर्षीय बच्चे ने दबाया तमंचे का ट्रिगर, बहन की मौत

उन्नाव । सदर क्षेत्र के गदनखेड़ा में संदिग्ध हालत में 16 वर्षीय किशोरी के पैर में गोली लग गई। समय से इलाज न मिलने और अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 10 वर्षीय बच्चे द्वारा तमंचे का ट्रिगर दबाने से किशोरी को गोली लगने की बात कही है। मौके पर तमंचा न मिलने से पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है।

गदन खेड़ा निवासी भोलेनाथ तिवारी के तीन बच्चे हैं। जिसमें 16 वर्षीय बेटी इशिता, 13 वर्षीय नैंसी व 10 वर्षीय बेटा सोमनाथ है। बुधवार देर रात भोलेनाथ घर पर नहीं था। इसी बीच घर में रखा तमंचा उसके बेटे सोमनाथ के हाथ लग गया।

तमंचा लेकर सोमनाथ कमरे से बाहर निकला। इसी बीच अचानक ट्रिगर दब गया और गोली सामने खड़ी 16 वर्षीय बहन इशिता के जांघ में जा घुसी। वह खून से लथपथ हो गई। गोली की आवाज सुनने और इशिता के घायल होने के बाद भी करीब एक घंटे किसी ने उसको अस्पताल नहीं पहुंचाया। जानकारी पर पिता घर पहुंचा और उसे अस्पताल लेकर भागा पर रास्ते में ही मौत हो गई। सदर कोतवाल प्रमोद मिश्र ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घर पर तमंचा भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने जब स्वजन से तहरीर मांगी तो कोई भी तहरीर देने के लिए तैयार नहीं हुआ। कोतवाल ने बताया कि इशिता को गोली कैसे लगी जांच में सच सामने लाया जाएगा।